तुम बदल गयी हो
You have changed now!!! …. तुम बहुत बदल गयी हो।। … हाँ … और बदलना तो बदस्तूर चलता ही है । मेरे ख़याल से ये बातें वो ही करते हैं , जो ख़ुद अपनी कमियों को छुपाना चाहते हैं। जो आप में बेहतराई के बदलाव नहीं चाहते , क्योंकि जो आप में बेहतर बदलाव चाहते या देखते हैं , वो सतही बातें नहीं करते और अक़्सर बदल जाने का सबब भी वो ही होते हैं जो ये सवाल दर - ब - दर आपसे किए जाते हैं । आपका बदल जाना , आप पर उनके अधिकार को जो ख़त्म कर देता है । बदलाव अच्छे , बुरे हर तरह के होते हैं। दुनिया बदलती है , कायनात बदलती है , वक़्त बदलता है , हालात बदलते हैं , शक़्ल , सूरत , मिजाज़ , रवायतें सब के सब बदलते हैं और जो नहीं बदलता वो है “ न - बदलना ” । जो ये सवाल मुझसे करते हैं वो ख़ुद भी जानते हैं कि वो ख़ुद कितनी तेज़ी से बदलते हैं। चूँकि आप पर वो अपनी सरपरस्ती खो चुके हैं इसलिए बेबुनियादी तोहमतें लगाकर वो अपने मन के एक ऐसे कोने को तसल्ली देना चा